September 9, 2024
Vespa SXL & VXL BS6 Scooters भारत में हुई लॉन्च

Vespa SXL & VXL BS6 Scooters भारत में हुई लॉन्च

टु व्हीलर व्हेइकल निर्माता कंपनी Piaggio ने अपनी दो स्कूटर 2020 Vespa VXL और SXL को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Vespa अन्य स्कूटर रेंज की तरह ही कंपनी ने इन्हें भी दो इंजन विकल्प १२५ सीसी और १५० सीसी में पेश किया है।


Vespa VXL125 को १.१० लाख रुपये और SXL125 को १.१४ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने वीएक्सएल 150 को १.२२ लाख रुपये और एसएक्सएल 150 को १.२७ लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। हाल ही में पियाजियो ने इन दोनों ही स्कूटरों की बुकिंग शुरू की थी।

जानकारी के अनुसार वेस्पा की इन दोनों ही स्कूटरों को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से १००० रुपये की एडव्हान्स अमाउंट के साथ ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल में बीएस6 आधारित क्रमशः १२४.४५ सीसी और १४९.५ सीसी, फ्यूल इंजेक्शन, इंजन लगाया गया है। बता दें कि इसका १२४.४५ सीसी इंजन ९.७ बीएचपी की पॉवर और ९.६ एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

वहीं वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल 150 की १४९.५ सीसी इंजन १०.३ बीएचपी की पॉवर और १०.६ एनएम टॉर्क प्रदान करता है। डिजाइन की बात करें तो नई वेस्पा वीएक्सएल और एसएक्सएल में पुराने मॉडल के मुकाबले बड़े बदलाव नहीं किये गए हैं।

इनको मोनोकाक स्टील बॉडी पर तैयार किया गया है। फीचर्स कि बात करे तो इसमे नए एलईडी हेडलाइट, डीआरएल, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट और एडजस्टेबल रियर सस्पेंसन, तीन कोट बॉडी कलर व एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्विन पॉट कैलीपर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.