यामाहा ने अपनी पॉप्युलर बाइक Yamaha R15 V3 का BS6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। R15 V3 के BS6 मॉडल की कीमत १.४६ लाख रुपये है। यह BS4 वेरियंट से 4,000 रुपये ज्यादा है। यामाहा इससे पहले दो बाइक्स BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च कर चुकी है।
बात करें इस बाइक के इंजन की तो इस शानदार बाइक में १५५ cc, SOHC, ४-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन १०,००० RPM पर १८.६ HP कि पावर और ८,५०० RPM पर १४.१ Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ६ स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह स्पोर्ट्स बाइक स्लिपर क्लच, गियरशिफ्ट लाइट के साथ डिजिटल मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट जैसै फीचर्स इसमे दिए गए है।