March 29, 2024

Strom R3 Electric Car कि बुकिंग शुरु

मुंबई की स्टॉर्टअप कंपनी  Strom Motors  ने अपनी मिनी इलेक्ट्रिक कार Strom R3 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। यह १०,००० रुपए में बुक कि जा सकती है। कंपनी ने  इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है।

इसके पीछे की ओर एक और आगे की ओर दो पहिया लगे हुए हैं। इसे खासतौर से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। मसक्यूलर लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें छोटी बोनट, एक बड़ी ब्लैकआउट ग्रील, वाइड एयर डैम, स्टॉक लाइट्स, डिपाइल टोन और सनरूफ भी दिया है। इसमें १३ इंच के स्टील व्हील दिए गए हैं।

स्ट्रॉम आर 3 मे बैटरी और ड्राइविंग रेंज स्ट्रॉम R3 में कंपनी ने १३ kW पावर की हाई इफिशिएंसी मोटर दी है। यह ४८ वां का टॉर्क जनरेट करता है। कार के साथ एक फास्टनर भी दिया जाएगा जिसकी मदद से इसकी बैटरी सिर्फ २ घंटे में ही ८० प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इस कार को फुल चार्ज होने में तकरीबन ३ घंटे का समय लगेगा। इस कार को चलाने का खर्च महज ४० पैसे प्रति किलोमीटर है।

इस कार को तीन वैरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जो कि अलग-अलग ड्राइविंग रेंज प्रदान करते हैं। जिसमें १२० किमी।, १६० किमी। और २०० किमी। ड्राइविंग रेंज में शामिल हैं। यह कार कुल चार कलर में उपलब्ध है, जिसमें इलेक्ट्रिक ब्लू, नियॉन ब्लू, रेड और ब्लैक कलर शामिल हैं। देखने में ये कार भले ही छोटी हो लेकिन कंपनी में बेहतरीन फीचर्स को शामिल कर रही है।

इस कार में १२ -वे एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, ४.३ का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, ७ इंच का वर्टिकल टच इंफोटेंमेंट सिस्टम, आईओटी इनेबल्ड कंटिन्यूअस सिस्टम, 4 जी कनेक्टिविटी, वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।कंपनी का दावा- 3 लाख रुपए की बचत होगी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस कार की राइडिंग कॉस्ट भी बेहद ही सस्ती होगी।

सामान्य कार की तुलना में स्ट्रॉम आर 3 इलेक्ट्रिक कार 400% ज्यादा इफिशिएंसी प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि रेसर कार के मुकाबले इसका इनटेनेंस 80% तक कम है। 3 साल की ड्राइविंग के बाद आप इस कार से तकरीबन 3 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं। वर्तमान में कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई ऐलान नहीं किया है, इसलिए कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस कार को ४.५लाख रुपए की कीमत के साथ बाजार में उतार सकती है। इस लिहाज से ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी ने अपनी बुकिंग शुरू कर दी है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाजार में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.