October 25, 2024
Hyundai Alcazar को मिली ११,००० से भी ज्यादा बुकिंग

Hyundai Alcazar को मिली ११,००० से भी ज्यादा बुकिंग

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai Motor India की बहुप्रतीक्षित तीन रो वाली एसयूवी Hyundai Alcazar पिछले महीने भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है। लॉन्चिंग के एक महीने में Hyundai Alcazar को 11,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। ह्यूंदै ने बताया कि जहां डीजल इंजन वाली Alcazar एसयूवी का दबदबा है, वहीं इसके पेट्रोल इंजन वाली Alcazar की भी अच्छी-खासी बुकिंग की जा रही है।

लॉन्च के बाद से अब तक Hyundai Alcazar SUV की ५,६०० यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।Alcazar भारत में Hyundai की पहली तीन रो वाली एसयूवी है और देश में नई-उभरती हुई थ्री रो मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में एक मजबूत पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। कंपनी की बेहद सफल एसयूवी क्रेटा पर आधारित होने के बावजूद, ह्यूंदै अलकाजार कई इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन, ज्यादा स्पेस और फीचर्स के साथ आती है, और अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती है।

अलकाजार दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इनमें पहला है तीसरा पीढ़ी की Nu २.०-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा U2 १.५-लीटर डीजल इंजन। इनमें पेट्रोल इंजन १५९ PS और १९१ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि डीजल इंजन ११५ PS और २५० Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों की इंजन के साथ या तो ६-स्पीड मैनुअल या फिर ६-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है।

ह्यूंदै का दावा है कि 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट, खास तौर पर, सुपर फ्लैट टॉर्क कनवर्टर के कारण बेहतर परफॉर्मेंस और ज्यादा माइलेज देगी। क्योंकि यह एक्सीलरेशन के दौरान होने वाले फ्यूल के नुकसान को कम करती है। कंपनी का दावा है कि नई अलकाजार एसयूवी सिर्फ १० सेकेंड में ० से १०० किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Hyundai ने Alcazar में ढेर सारे फीचर्स दिए हैं, जिसमें कई नए हैं। इस एसयूवी की दूसरी पंक्ति में वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर दिया गया है जो इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार मिला है।

इसमें कुछ अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें १०.२५ इंच का मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम (8 स्पीकर), एक्यूआई डिस्प्ले के साथ ऑटो हेल्दी एयर प्यूरीफायर, रिट्रैक्टेबल कप-होल्डर और आईटी डिवाइस होल्डर के साथ फ्रंट रो सीटबैक टेबल, फ्रंट रो स्लाइडिंग सनवाइजर, रियर विंडो सनशेड, वॉयस रिकॉग्निशन के साथ स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, सेंकड रो वन टच टिप और टम्बल सीट्स ६४ कलर्स एम्बिएंट लाइटिंग, 8 वे पावर ड्राइवर सीट, ह्यूंदै ब्लू लिंक (कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी) मिलती है।

सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें ६ एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं। इससे पहले ह्यूंदै की ज्यादातर नई कारों में यह फीचर्स देखी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.