September 9, 2024

Volkswagen Polo & Vento Red & White स्पेशल एडिशन मॉडेल लॉन्च

Volkswagen ने Polo और Vento का Red & White Edition लॉन्च कर दिया है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए लॉन्च किए गए इन दो नए मॉडल्स से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं। ९.२० लाख रुपए कीमत के साथ लॉन्च हुआ स्पेशल एडिशन हैचबैक Polo प्लस AT ट्रिम पर बेस्ड है जबकि लिमिटेड एडिशन Vento मिड-साइड सेडान हाईलाइन AT ट्रिम पर बेस्ड है।जिसकी कीमत ११.४९ लाख रुपए है सभी कीमतें, दिल्ली एक्स-शोरूम है।

नया Polo Variant कैंडी व्हाइट, सनसेट Red और फ्लैश Red कलर स्कीम में उपलब्ध है। कैंडी व्हाइट, सनसेट रेड कलर वैरिएंट में ब्लैक-आउट रूफ, स्पॉइलर और विंग मिरर मिलते हैं, जबकि फ्लैश रेड में इन एलीमेंट्स को व्हाइट कलर में पेंट किया गया है। इसके अलावा, फ्रंट फेंडर्स पर ‘Red&White’ बैजिंग और दरवाजों पर डिकल्स पैकेज को बेहतरीन लुक देते हैं।पोलो हाईलाइन प्लस एटी पर बेस्ड लिमिटेड-एडिशन वैरिएंट हैचबैक में एक समान ही ड्राइवट्रेन और फीचर लिस्ट देखने को मिलेंगी।

इसमें 110 हॉर्स पावर जनरेट करने वाला 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।इक्विपमेंट लिस्ट की बात करें तो इसमें 16 इंच अलॉय व्हील्स, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और गियर नॉब, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेसिंग वाइपर, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर-व्यू मिरर, फॉग लैंप, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, ABS, ESC और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.