March 28, 2024

Volkswagen Taigun Mid Size SUV भारत में हुई लॉन्च

जर्मन कंपनी Volkswagen ने भारत में अपनी नई मिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun लॉन्च कर दी है, जो बेहतरीन लुक और पावरफुल फीचर्स से लैस है। फॉक्सवैगन टाइगुन को Dynamic Line और Performance Line जैसे दो ट्रिप ऑप्शन में लॉन्च किया है। फॉक्सवैगन टाइगुन डायनैमिक लाइन को Comfortline, Highline और Topline जैसे ३ वेरिएंट्स में लॉन्च किया है, वहीं टाइगुन Performance Line को GT मैनुअल ट्रांसमिशन और GT Plus AT वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की Volkswagen Taigun को भारत में १०.५० लाख रुपये से लेकर १७.५० लाख रुपये (एक्स शोरूम) में लॉन्च किया गया है। टाइगुन लाइनअप में Volkswagen Taigun Comfortline Manual वेरिएंट को १०.५० लाख रुपये, Volkswagen Taigun Highline Manual वेरिएंट को १२.८० लाख रुपये, Volkswagen Taigun Highline Automatic वेरिएंट को १४.१० लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। Volkswagen Taigun Topline Manual वेरिएंट की कीमत १४.५७ लाख रुपये, Volkswagen Taigun Topline Automatic वेरिएंट की कीमत १५.९१ लाख रुपये है। वहीं Volkswagen Taigun Performance GT Manual वेरिएंट की कीमत १५ लाख रुपये और Volkswagen Taigun Performance GT Plus Automatic वेरिएंट की कीमत १७.५० लाख रुपये है।

मिड साइज एसयूवी Volkswagen Taigun के इंजन और पावर की बात करें तो इसे दो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसका १.० लीटर ३ सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ११५ PS की पावर और १७८ Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं, इसका १.५ लीटर ४ सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन १५० PS की पावर और २५०Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। फॉक्सवैगन टाइगुन ६ स्पीड मैनुअल के साथ ही ६ स्पीड टॉर्क कनवर्टर और ७ स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन से लैस है। टाइगुन को MQB A0 IN platform पर डिवेलप किया गया है और दावा किया गया है कि इसे खासतौर पर भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है।

Volkswagen Taigun के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल कलर इंटीरियर, रेड एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ६ स्पीकर ऑडियो सिस्टम, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला १० इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, वॉयस कमांड, अडजस्टेबल डुअल रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस ईबीडी, ६ एयरबैग्स, हिल होल्ड कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.