Volkswagen भारतीय कार बाजार में सबसे कॉम्पीटिशन वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी नई कार Volkswagen Taigun को अगस्त में लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने कहा है कि नई Taigun इस साल अगस्त के महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसी वजह से फॉक्सवैगन के चुनिंदा डीलरों ने नई Taigun एसयूवी की प्री-बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। Taigun एसयूवी को दो ट्रिम्स में पेश किया जाएगा जिसमें GT लाइन ट्रिम का टॉप एंड होगा। इसमें ग्रिल में GT बैजिंग, रेड ब्रेक कॉलिपर्स जैसे कुछ खास फीचर्स मिलेंगे।
Taigun कॉम्पैक्ट एसयूवी में पावर के लिए १.०-लीटर का ३-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड TSI पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसका इंजन ११५ PS का अधिकतम पावर और १७५ Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं दूसरा इंजन ऑप्शन १.५-लीटर ४-सिलेंडर ट्रर्बो पेट्रोल इंजन है। यह इंजन १५० PS का अधिकतम पावर और २५०Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। कंपनी इस कार के साथ ट्रांसमिशन के तीन विकल्प पेश करेगी। कंपनी इसमें ६-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड देगी। वहीं १.०लीटर इंजन में एक ६-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमैटिक और १.५ -लीटर इंजन में ७-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
Volkswagen Taigun एसयूवी MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्कोडा कुशाक में भी किया गया है। फॉक्सवैगन का दावा है कि Taigun एसयूवी की केबिन काफी बड़ी है और इसमें काफी जगह मिलती है
सेफ्टी फीचर्स कि बात करे तो फॉक्सवैगन ने इस एसयूवी में कई सुरक्षा फीचर्स भी दिए हैं। Taigun एसयूवी में ईबीडी के साथ एबीएस, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और यात्रियों के लिए ६ एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Volkswagen Taigun की एक्स-शोरूम कीमत १० लाख रुपये से १७ लाख रुपये के बीच हो सकती है।