April 29, 2024
Volkswagen Polo & Vento Turbo एडिशन भारत में लॉन्च

Volkswagen Polo & Vento Turbo एडिशन भारत में लॉन्च

Volkswagen ने भारत में अपने फ्लैगशिप मॉडल Polo और Vento का Turbo Edition किया है। Volkswagen अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर Polo और Vento के नए Turbo की बुकिंग शुरू कर दी है।

इसके साथ ही कंपनी की डीलरशिप पर भी इन दोनों कारों की बुकिंग कराई जा सकती है।  इंजन कि बात करे तो पोलो और वेंटो का नया टर्बो एडिशन कम्फर्टलाइन वेरिएंट में उपलब्ध है। दोनों कारों में फॉक्सवैगन का १.०-लीटर टर्बोचार्ज्ड स्ट्रैटिफाइड इंजेक्शन (टीएसआई) इंजन मिलता है।

यह इंजन ५००० से ५५०० rpm पर ८१ kW का अधिकतम पावर और १७५० से ४००० rpm पर १७५ Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ ६-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।  फीचर्स कि बात करे तो दोनों कारों के टर्बो एडिशन में चमकदार ब्लैक स्पॉइलर, ORVM कैप्स, फेंडर बैज और स्पोर्टी सीट कवर सहित कई फीचर्स दिए गए हैं।

नए टर्बो एडिशन मॉडल के कलर स्कीम की बात करें तो ह पोलो और वेंटो में मिलने वाले सभी रंगों पर उपलब्ध है। नई पोलो टर्बो एडिशन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ६.९९ लाख रखी गई है, जबकि नए वेंटो टर्बो एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत ८.६९ लाख रुपये रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.